माइटोकॉन्ड्रिया की संरचना(Structure Of Mitochondria Related by Science)

माइट्रोकांड्रिया mitochondria


* कोलिकर (Kollicker) ने कीटों की रेखित पेशीयों में सन 1880 में माइट्रोकांड्रिया की खोज की अल्टमान (Altman)  ने कोशिका में माइट्रोकांड्रिया का अध्ययन किया और इसका नाम सन 1890 में बायोप्लास्ट रखा इसके बाद सन 1897 में सी बेन्डा (C.Banda)  ने इसका नाम माइट्रोकांड्रिया रखा 

* मेकलिस्ट ने माइट्रोकांड्रिया को कोशिका में उपस्थित ऑक्सीकरण अपचयन क्षेत्र बताया

* माइट्रोकांड्रिया के अंदर मैट्रिक्स की दीवार में जो उंगली के समान संरचनाएं दिखाई देती हैं उन्हें Cristae कहते हैं
* माइट्रोकांड्रिया को सूत्रकणिका भी कहते हैं

* माइट्रोकांड्रिया में क्रेब्स क्रेब्स चक्र चलता है तथा कोशिकीय श्वसन माइट्रोकांड्रिया में ही होता है

* क्रेब्स चक्र ऑक्सीजन की उपस्थिति में चलता है जो ऑक्सीजन से एटीपी का निर्माण करता है और 38 एटीपी (ATP) मिलकर एक ग्लूकोज का निर्माण करती हैं जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है

* जीवाणु कोशिका में माइट्रोकांड्रिया नहीं पाई जाती है

माइट्रोकांड्रिया की संरचना (Structure of mitochondria)


* माइट्रोकांड्रिया संख्या के आधार पर जंतु कोशिकाओं में अधिक संख्या में पाई जाती है क्योंकि जंतु कोशिका एक प्रमुख उपापचय है

* प्रत्येक माइट्रोकांड्रिया दो आवरण की बनी होती है जिसमें से बाहरी आवरण को आउटर मेंब्रेन जो चिकनी होती है

* माइट्रोकांड्रिया के अंत आवरण को Inner membrane  हैं जो मैट्रिक्स की बनी हुई होती है जिसमें उंगली के समान संरचनाएं पाई जाती हैं जिसे क्रिस्टी कहते हैं

* Outer membrane and inner membrane के मध्य कुछ खाली स्थान पाया जाता हैै जिसे पेरी माइट्रोकांड्रिया स्पेस ( parimitocondrial Space) कहते हैं जिसमें माइट्रोकांड्रियल मैट्रिक्स (Mitochondrial matrix)भरा रहता है  इस मैट्रिक्स में लिपिड प्रोटीन डीएनए अणु राइबोसोम आदि विभिन्न प्रकार के स्वसन एंजाइम पाए जाते हैं

* माइट्रोकांड्रिया के Inner मेंब्रेन पर Oxysome या Elementary particles या inner  मेंब्रेन सब यूनिट उपस्थित होते हैं जिन्हें F1 पार्टिकल्स कहते हैं इनकी संख्या प्रत्येक माइट्रोकांड्रिया में 10,000 से 1 लाख तक होती है
* यह  F1 पार्टिकल्स एटीपी का संश्लेषण करते हैं

माइट्रोकांड्रिया का कार्य(Function of mitochondria)


* माइट्रोकांड्रिया शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है इसलिए इससे ऊर्जा का घर भी कहा जाता है

* माइट्रोकांड्रिया में उपस्थित ऑक्सीसोम एटीपी को बनाने का कार्य करता है

* माइट्रोकांड्रिया का मुख्य कार्य ऑक्सीजन की सहायता से ऊर्जा प्रदान करना

* माइट्रोकांड्रिया में ऑक्सी श्वसन होता है

Comments

Popular posts from this blog

बेलेनोग्लोसस की संरचना (Structure of balanoglossus Related by Science)

पेलीमोन के उपांग appendages of palaemon

लाइसोसोम की संरचना (Structure of Lysosome Related by Science)

यूग्लीना की बाह्य संरचना (External morphology of Euglena)

एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम की संरचना (Structure of Endoplasmic reticulum) related by Science

गाल्जी बॉडी की संरचना ( Structure of Golgi body Related by Science)

कोशिका की संरचना (Structure of cell Related by Science)

मानव मस्तिष्क की संरचना (Structure of human brain) Related By Science

साइकॉन की संरचना (Structure of Sycon) Related by Science